सेहत के लिए वरदान हैं ये जड़ी-बूटियां...रोग रहेगा दूर

आयुर्वेद में शरीर के हर प्रकार के रोगों का इलाज होता है. 

5 ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां है, जो कई रोगों से छुटकारा दिलाती है. 

देहरादून के वैद्य राजेश ने इस पर जानकारी दी है.  

इनमें अश्वगंधा, पहाड़ी इमली, विदारीकंद, बड़े गोखरू और कौंच का बीज है.  

ये वो 5 जड़ी-बूटी हैं, जो आपके शरीर की समस्या को दूर करती हैं.  

इनमें हर जड़ी-बूटी अपने विशेष गुणों के लिए जानी जाती है. 

इन जड़ी बूटियों से सिर दर्द में राहत, दमा से निजात मिलत है.  

इसके अलावा पेशाब संबंधी दिक्कतों को ये दूर करता है.  

भोजन को पचाने, कब्ज दूर करना और खून साफ करने में कारगर है.