वैलेंटाइन डे पर जरूर जाएं उत्तराखंड के इन 5 फेमस मंदिरों में 

चारों धाम के साथ प्रकृति की रक्षक है धारी देवी माँ. 

धारी देवी मंदिर मे सच्चा प्रेम करने वालों को मां आर्शिवाद देती है.   

पौड़ी सतपुली मार्ग पर नयार नदी के किनारे सिद्वपीठ मां ज्वाल्पा देवी है. 

यहां सच्चे दिल से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.  

रुद्रप्रयाग जिले के त्रियुगी नारायण मंदिर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस है. 

यहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग शादी करने के लिए पहुंचते हैं.   

सिद्ध पीठ कमलेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित मंदिर है.  

यह मंदिर चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर गढ़वाल में मौजूद है.   

पौड़ी मोटर मार्ग पर राधा-कृष्ण मंदिर एक दर्शनीय स्थल है. 

यहां से श्रीनगर शहर का एक लार्ज व्यू दिखता है.