इंसान की तरह होता है चमगादड़ों का हाल, उम्र के साथ सुनाई देता है कम

बहुत से स्तनपायी जानवर उम्र के साथ सुनने की क्षमता खो देते हैं.

Dot

चमगादड़ों के बारे में माना जाता था कि उनके साथ ऐसा नहीं होता है.

ऐसा उनकी प्रतिध्वनि से स्थिति पहचानने की काबिलियत के कारण माना जाता था.

हालिया शोध में पाया गया कि चमगादड़ों में सुनने की क्षमता भी बढ़ती उम्र के साथ कम हो जाती है.

ऐसा इंसानों सहित अन्य स्तनपायी जानवरों में भी देखा जाता है.

चमगादड़ बहुत ही आवाज करने वाली कॉलोनी में रहती हैं.

वहां किसी भी इंसान की सुनने की क्षमता पर बहुत बुरा असर हो सकता है.

उम्र बढ़ने के साथ ही सुनने की क्षमता में कमी चमगादड़ों में भी आ जाती है.

इसका कारण यही है कि चमगादड़ लगातार ज्यादा शोर के वातावरण में रहते हैं.