चक्रवात बिपरजोय का कहर जानिए कितना खतरनाक?

चक्रवात तूफान बिपरजोय का असर दिखना शुरू गुजरात के कई तटीयों इलाकों से टकराया तूफान

तूफान 15 जून की शाम जखाऊ पोर्ट के पास मांडवी से टकरा सकता है पाकिस्तान के कराची और उससे सटे तटों से भी गुजरा

IMD के मुताबिक, शाम करीब 6-8 बजे चक्रवात तट से टकराएगा तटीय इलाकों में 115 से 125Km/ घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी

राज्यभर में NDRF और SDRF की 30 टीम रेस्क्यू के लिए तैनात हैं  सौराष्ट्र और कच्छ के तटों पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है

तट के पास रहने वाले 74,000 से ज्यादा लोग सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किए गए

MD के मुताबिक, तूफान 6Km प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहे है

मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात की रफ्तार पहले से कुछ कम हुई है

...लेकिन तूफान का असर कैसा होगा ये टकराने के बाद ही साफ हो पाएगा