बेबी डायपर के ये इस्तेमाल, कर देंगे हैरान

बेबी डायपर आप शिशु, छोटे बच्चों को पहनाते हैं.

आप जानते हैं कि डायपर से घर के कई काम आसान हो जाते हैं.

डायपर में बीज लगाकर पौधों को ओवर वॉटरिंग से बचा सकते हैं.

वुडन फर्नीचर को डायपर से क्लीन करके चमकदार बना सकते हैं.

डायपर से कार के अंदर की सफाई की जा सकती है.

किचन कैबिनेट को इससे साफ करने पर दाग रिमूव हो जाता है.

कांच की खिड़की को चमकाने के लिए ग्लास स्प्रे करके डायपर से पोछें.

शरीर और आर्मपिट्स का पसीना सुखाने के लिए डायपर की मदद लें.

डायपर में ट्रैवलिंग एक्सेसरीज, छोटे सामानों को पैक करके रख सकते हैं.