कम खर्च में कैसे कमाए मोटा मुनाफा

अगर आपको भी कम लागत में 12 महीने चलने वाला बिजनेस करना है तो इस पर गौर कीजिए

इस बिजनेस की खासियत है कि इसमें पैसा कम और कमाई ज्यादा होगी

हम बात कर रहे हैं Tofu के बिजनेस की. इसे हम सोया पनीर का है

सोया पनीर को ही Tofu कहते हैं जिसकी आजकल बहुत डिमांड है 

हेल्दी लाइफस्टाइल का चलन बढ़ने से भी Tofu की डिमांड तेजी से बढ़ी है

यही वजह है कि अब लोग पनीर की जगह Tofu खाना पसंद कर रहे हैं

Tofu का बिजनेस शुरू करने में 3-4 लाख रुपए तक लगते हैं

शुरुआती निवेश से बॉयलर, जार, सेपरेटर, फ्रीजर जैसे सामान 2 लाख रुपए में आ जाएंगे

इसके साथ ही एक लाख रुपए में आप सोयाबीन खरीद सकते हैं

Tofu के बिजनेस से आप हर महीने 30,000 से 40,000 रुपए तक कमा सकते हैं