औषधीय गुणों से भरपूर है ये देसी गुड़...विदेशों तक डिमांड 

देश के विभिन्न स्थानों पर गुड़ बनाया जाता है. 

गुड आयरन, मैग्नीशियम व पोटेशियम का स्रोत है.  

जो ब्लड से लेकर हड्डियों और मांसपेशियों में फायदेमंद है.  

श्रीगंगानगर के गांव 50 जीबी के किसान गुड़ बनाते हैं. 

किसान खेतों में गन्ने की खेती कर उसका रस निकालते हैं.

उससे देसी गुड़ तैयार कर रहे हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद है.  

किसान जरनैल ने बताया कि ये काम करने में मेहनत लगती है.  

करीब 50 लीटर गन्ने के रस में काजमान जड़ी बूटी डाल उबाला जाता है.  

चाय और दूध वाले गुड़ का भाव 130 रुपए प्रति किलो होता है. 

ड्राई फ्रूट वाले देसी गुड़ का भाव ₹180 प्रति किलो है.