भारत की सबसे मूल्यवान कंपनियां कौन सी हैं?

पहले नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, मार्केट कैप- 17.97 लाख करोड़ रुपये.

दूसरे स्थान पर टीसीएस है, मार्केट कैप- 13.96 लाख करोड़.

तीसरे स्थान पर HDFC बैंक है, मार्केट कैप- 10.86 लाख करोड़.

चौथे स्थान पर ICICI बैंक, मार्केट कैप- 7.21 लाख करोड़.

पांचवें स्थान पर इन्फोसिस, मार्केट कैप- 6.81 लाख करोड़.

छठे स्थान पर भारती एयरटेल, मार्केट कैप- 6.50 लाख करोड़.

सातवें स्थान पर आईटीसी, मार्केट कैप- 5.73 लाख करोड़.

आठवें पर हिन्दुस्तान यूनीलीवर, मार्केट कैप- 5.57 लाख करोड़.

नौंवें पर एलआईसी (5.520) और दसवें पर एसबीआई (5.40) है.