विलुप्त हो चुके हैं ऊनी मैमथ, फिर भी क्यों होती है इन पर इतनी रिसर्च?

पृथ्वी के इतिहास में ऊनी मैमथ बहुत ही अलग तरह के हैं.

ऐसा क्यों है यह वैज्ञानिकों के लिए केवल कौतूहल का ही विषय नहीं हैं.

वैज्ञानिकों का मानना है कि इससे विकासक्रम के कई रहस्य सुलझ सकते हैं.

ऊनी मैमथ के जीनोम की तुलना आज के आधुनिक हाथियों के जीनोम से की जाती है.

ऊनी कोट, भारी मात्रा में फैट जैसी खूबियां शुरुआती मैमथ में विकसित हो ही गई थीं.

लेकिन वैज्ञानिकों का सबसे बड़ा रहस्य इनका इतने विशाल आकार का हो जाना है.

ऊनी मैमथ जीनोम की स्टडी करने पर पता चला कि उनमें बहुत सारे म्यूटेशन हुए थे.

पाया गया है कि अधिकांश जीन म्यूटेशनों का संबंध ठंडे प्रदेशों में रहने की क्षमता से था.

समय के साथ इनमें आकार और अन्य गुणों का विकास होता चला गया था.