Paytm के शेयरों में क्या करें निवेशक

GEPL Capital के AVP (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत ने Paytm के शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है 

Paytm के शेयर 16 जून को .056% की गिरावट के साथ 892.40 रुपए पर बंद हुए जबकि इसका टारगेट प्राइस ₹1,055 है

अगर आप भी Paytm के शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो ₹810 पर Stop loss जरूर लगाएं 

शॉर्ट टर्म में Paytm के शेयरों से 18% तक की कमाई हो सकती है

डेली टाइम फ्रेम पर Paytm ने हायर टॉप हायर बॉटम बनाना जारी रखा है। हर तेजी पर हमने वॉल्यूम को बढ़ते देखा है

इससे बुल्स के मजबूत पार्टिसिपेशन का पता चलता है। वीकली टाइमफ्रेम पर मोमेंटम इंडिकेटर RSI बढ़ रहा है

Paytm के शेयर 65 के लेवल से ऊपर बना रहा है, जो पॉजिटिव मोमेंटम की मौजूदगी का संकेत देता है

 शेयर बाजार 16 जून को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 466 अंक बढ़कर 63,384.58 अंक पर बंद हुआ

16 जून को निफ्टी 137.90  बढ़कर 18,800 के स्तर के पार बंद हुआ

16 जून को सेंसेक्स और निफ्टी ने 1 दिसंबर 2022 के बाद अबतक का रिकॉर्ड स्तर हासिल किया है

इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई