चमत्कारी फायदे अंबा हल्दी के!

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम बहुत सी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करते हैं

इन्हीं नेचुरल तरीकों में से एक है सफेद हल्दी. यह पीली हल्दी से अलग होती है

सफेद हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर होती है और इसे अंबा हल्दी भी कहा जाता है

ग्लोइंग और चमकदार त्वचा पाने के लिए आप सफेद हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगा सकती हैं

White Turmeric & Multani

इस पेस्ट को अच्छे से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें

त्वचा की टैनिंग को दूर करने के लिए सफेद हल्दी और मलाई का पेस्ट लगाएं

White Turmeric And Cream

इसके लिए सफेद हल्दी पाउडर, मलाई और गुलाब जल मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें

सफेद हल्दी और नीम में Antibacterial and Antifungal गुण होते हैं जो स्किन को एलर्जी से बचाते हैं

White Turmeric and Neem

सफेद हल्दी और दही का फेस पैक स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है

White Turmeric and Curd

इसके लिए सफेद हल्दी पाउडर, दही और एक चम्मच टमाटर की प्यूरी मिलाकर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें

यहां बताए गए सुझाव सभी  लोगों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं. इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं