इस शेयर को खरीदने की मची लूट!

Yes Bank ने जब से खुलासा किया है कि इसमें HDFC Bank अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने वाला है

इसके शेयर लगातार ऊपर चढ़ते जा रहे हैं करीब चार साल बाद आज इसके शेयरों ने 30 रुपये का लेवल पार कर दिया

 BSE पर यस बैंक के शेयर 19.82% उछलकर 30.50 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया

Yes Bank में स्टेक बढ़ाने के लिए HDFC Bank को RBI की भी मंजूरी मिल गई है   

 6 फरवरी को Yes Bank के शेयर 11% से अधिक उछाल के साथ बंद हुए और आज भी यह 12% से अधिक चढ़ गया

Yes Bank के शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 23 अक्टूबर 2023 को निचले स्तर 14.10 रुपये पर था

इस लेवल से चार महीने में ही यह करीब 116% उछलकर 30.50 रुपये पर पहुंच गया 

Yes Bank के निवेशक लंबे समय से शेयरों में तेजी आने का इंतजार कर रहे थे 

Yes Bank के शेयरों ने चार ही महीने में निवेशकों के पैसों को डबल से अधिक कर दिया