7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरु हो चुका है. आइए जानते हैं इसके दिन.

7 फरवरी(रोज डे) -  वैलेंटाइन का सबसे पहला दिन रोज डे होता है.

8 फरवरी (प्रपोज डे) - वैंलेटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है.

9 फरवरी (चॉकलेट डे)- वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे है.

10 फरवरी (टेडी डे)- महिलाओं को टेडी काफी पसंद आता है.

11 फरवरी (प्रॉमिस डे)- कोई भी रिश्ता लंबा तभी चलता है जब उसमें वादा हो.

12 फरवरी (हग डे)- गले लगना आपके रिश्ते में प्यार को दर्शाता है.

13 फरवरी (किस डे)- 7वां दिन किस डे के तौर पर मनाया जाता है.

14 फरवरी (वैलेंटाइन डे)- वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे होता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें