आगे ही नहीं, पीछे की ओर भी उड़ता है ये पक्षी!

पक्षियों को अपने आगे की ओर उड़ते हुए देखा होगा.

लेकिन क्या आपने किसी पक्षी को पीछे की तरफ उड़ते देखा है?

हमिंग बर्ड के बारे में तो आप सब ने सुना होगा.

यह एकमात्र ऐसी पक्षी है जो पीछे की तरफ उड़ सकती है.

दुनिया में हमिंगबर्ड की करीब 350 प्रजातियां हैं.

दुनिया की सबसे छोटी हमिंग बर्ड को बी हमिंगबर्ड कहते हैं.

इसका साइज 5 सेंटीमीटर और वजन 2 ग्राम तक होता है.

वहीं आम हमिंग बर्ड का वजन 4 से 8 ग्राम तक हो सकता है.

इसकी स्पीड इसे अन्य पक्षियों से बिलकुल अलग करती है.