भारत के

पहले प्रेम गुरु

Rohit Jha/Trending

ये हैं भारत के पहले प्रेम गुरु, इन्होंने सैकड़ों साल पहले लिखा प्यार पर ग्रंथ

इन दिनों पूरी दुनिया में वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है

इसे प्यार का हफ्ता भी कहा जा सकता है

वैसे प्राचीन भारत की बात करें तो प्रेम को जाहिर करने के लिए मदनोत्सव उत्सव मनाया जाता था

उस जमाने में हमारे पास वास्तव में एक असली लव गुरु भी थे

मधुर रिश्तों और प्यार के बाद संबंधों पर एक ग्रंथ लिखा है

ये लव गुरु कोई और नहीं बल्कि महर्षि वात्साययन थे

जिन्होंने प्यार को जाहिर करने वाला एक महान ग्रंथ लिखा

जिसका नाम था कामसूत्र, जो अपने कंटेंट को लेकर दुनियाभर में सदाबहार हिट बन गया

महर्षि वात्स्यायन ने पहली बार वैज्ञानिक तौर पर बताया कि आकर्षण का विज्ञान आखिर क्या है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें