JCB का रंग

पीला ही क्‍यों 

Rohit Jha/Trending

अवैध इमारतों को गिराने के लिए एक खास मशीन JCB का इस्तेमाल होता है

पीले रंग की ये मशीन इतनी बड़ी होती है कि कुछ ही देर में बड़े-बड़े ढांचों को ढहा देती है

हालांकि, एक और मशीन का इस्‍तेमाल गिराने के लिए होता है उसे बुलडोजर कहते है

मौजूदा दौर में जेसीबी मशीन और बुलडोजर का रंग बेशक पीला होता है

 लेकिन कभी इनका रंग लाल और सफेद होता था

बाद में कुछ खास कारणों को ध्‍यान में रखते हुए इनका रंग पीला किया गया

लाल और सफेद रंग की जेसीबी मशीनें दूर से दिखाई नहीं देती थी

वहीं, रात में तो सफेद-लाल रंग की मशीनें नजर ही नहीं आती थी

फिर कंपनियों ने जेसीबी मशीन का रंग पीला कर दिया ताकि इन्हें दूर से देखा जा सके

पीले रंग की वजह से ही ये रात में भी आसानी से नजर आ जाती हैं

जिसे हम जेसीबी मशीन कहते हैं, उसका असली नाम 'बैकहो लोडर' है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें