टेस्ला की 'कॉपी' होगी क्या ओला इलेक्ट्रिक कार? 

ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल अगस्त में ऐलान किया था कि वह 2024 तक EV कार लॉन्च करेगी

ओला के EV का इंतजार लंबे समय से हो रहा है लेकिन अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है

वैसे अब एक पेटेंट तस्वीर लीक हुई है जिसके आधार पर माना जा रहा है कि यह ओला की नई EV का फ़र्स्ट लुक है

जो डिजाइन लीक हुए हैं वो कार एलॉन मस्क की टेस्ला की शुरुआती डिजाइन से मेल खा रहे हैं

फाइनल प्रोडक्शन मॉडल में बदलाव हो सकता है लेकिन जो तस्वीर लीक हुई है उससे कुछ अंदाज ला गया जा सकता है

पहली नज़र में ओला की इलेक्ट्रिक कार टेस्ला के मॉडल एस और मॉडल 3 से मिलती-जुलती दिख रही है

लीक डिजाइन के मुताबिक, इसमें फ्लैश डोर हैंड्स है। और इसमें विंग मिरर की बजाये कैमरे का इस्तेमाल हो सकता है

ओला की इस चार पहिए इलेक्ट्रिक कार की तकनीकी खासियों के बारे में अधिक जानकारी नहीं उपलब्ध है

अनुमान लगाया गया जा रहा है कि इसमें 70-80kwh बैटरी पैक हो सकता है जिसकी रेंज 500 किमी की होगी