ये है भारत का आखिरी गांव...खूबसूरती जीत लेगी दिल 

हिमालय की वादियों में हिमाचल प्रदेश है. 

जो अपने अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. 

यहां के पहाड़, घाटियां, नदी-झरने देखने लायक है.  

बास्पा नदी, किन्नर-कैलाश के पास छितकुल गांव है.  

11,319 फीट की ऊंचाई पर बसा है ये गांव.  

भारत-तिब्बत बॉर्डर पर ये भारत का सबसे पहला या आखिरी गांव है. 

इस गांव के चारों तरफ प्राकृतिक सुन्दरता दिखाई देगी. 

छितकुल गांव में आपको लकड़ी से बने घर ही मिलेंगे.