यहां मिलेगी 47 पहाड़ी डिश...दीवाने हैं लोग

पहाड़ी व्यंजनों की बात ही अलग होती है.

वहीं एक ऐसी जगह है, जहां आपको 47 पहाड़ी व्यंजन मिलेंगे.  

देहरादून में बूढ़ दादी रेस्टोरेंट है, जो पहाड़ी व्यंजन के लिए फेमस है. 

यहां ढिंड़का, असकली आदि 47 तरह के व्यंजन बनते हैं. 

यहां कई क्षेत्रों के स्थानीय पकवानों को पेश किया है.  

भांग की चटनी को 500 से ज्यादा लोग खा चुके हैं.  

यहां सुबह से शाम लोगों की भीड़ लगी रहती है.  

देहरादून के मोहकमपुर खुर्द स्थित बूढ़ दादी रेस्टोरेंट हैं.  

यहां आपको ढिंड़का 30 रुपये प्रति प्लेट मिल जाएगा.