सोने की तरह चमकता है यह आलू, आपने खाया क्या

बाजार में सब्जियों के राजा आलू की कई तरह की किस्में आती है.

क्या कभी आपने सोने की तरह चमकने वाला आलू देखा है.

यह आलू अपनी चमक और स्वाद के कारण देशभर में जाना जाता है.

यह आलू है राजस्थान के बाड़ी धौलपुर का देसी आलू.

इस आलू के आगे यूपी और पंजाब का आलू भी फेल है.

क्योंकि इसका टेस्ट बहुत ही लाजवाब होता है.

इस आलू की खास बात है कि यह सोने की तरह चमकता है.

राजस्थान के करौली में इस आलू की रोजाना 25 टन खपत हो रही है. 

इस आलू का थोक भाव 6 से 7 रुपए किलो और फुटकर भाव 10 रुपए किलो है.