क्या साबूदाना वजन घटाने के लिए अच्छा है?

साबूदाने से कई सारी चीजे बनती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे वजन घट सकता है या नहीं

साबूदाना सामान्य तौर पर हर किसी के खाने में शामिल रहता है लेकिन क्या ये वजन घटाने में भी मददगार है

साबुदाने के टैपिओका मोती के रूप में भी जाना जाता है

साबुदाना कसावा पौधे की जड़ों से निकाला गया एक स्टार्च है

साबुदाने में हाई कार्बोहाइड्रेट होता है और प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, आयरन और फाइबर में कम होता है

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, साबूदाना वजन घटाने के लिए अच्छा नहीं है बल्कि इससे वजन बढ़ जाता है

एक कप साबूदाना में 544 कैलोरी और 135 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है 

साबूदाना में ज्यादा कैलोरी होने की वजह से ही यह कम खाने पर भी वजन बढ़ा देता है 

लेकिन अगर आपको एनर्जी की जरूरत है तो साबूदाना सबसे बेस्ट है