किसी वरदान से कम नहीं ये 5 पहाड़ी फल, जानें फायदे

पहाड़ी नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है.

ये पाचन दुरुस्त करने से लेकर हिमोग्लोबिन बढ़ने तक में मददगार है.

घिंगारू दर्द में राहत दिलाने में बेहद असरदार है.

हृदय रोग, डायबिटीज और खूनी दस्त रोकने में भी फायदेमंद है.

हिसालू औषधीय गुणों से भरपूर है.

इससे पेट दर्द, खांसी, बुखार और किडनी की दिक्कतें दूर होती है.

काफल बेहद स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमंद फल है.

ये पाचन दुरुस्त करने के साथ ही टायफाइड में भी लाभदायक है.

पहाड़ी संतरे खांसी, जुकाम और कफ की समस्या को दूर करते हैं.