इस शहर की दीवानी है दुनिया... देखें 150 साल पुरानी तस्वीर 

जयपुर, राजस्थान का सबसे खूबसूरत शहर है. 

जयपुर की कल्पना 150 साल पहले ही कर ली गई थी.  

उस समय जयपुर शहर को लोग जैपर के नाम से बुलाते थे.  

जयपुर शहर की स्थापना 1727 में की गई थी.  

1875 में जयपुर को गुलाबी रंग में रंगा गया.  

फिर जयपुर समय के हिसाब से बदलता चला गया. 

2020 में जयपुर शहर को विश्व धरोहर शहर घोषित किया. 

जयपुर शहर के स्थान पर 6 गांव हुआ करते थे.