रांची के कुआं का पानी गिरता है बंगाल की खाड़ी में

रांची से करीब 16 किमी दूर नगड़ी गांव है.

जहां रानीचुआं परिसर स्थित एक खेत है. 

खेत में एक छोटे से गड्ढे से पानी की धारा निकलती रहती है.  

यहां से निकलने के बाद यह झारखंड की सुवर्णरेखा नदी का रूप लेती है. 

यह झारखंड की एक ऐसी नदी है, जो सदियों से बहती आ रही है. 

यह नदी आगे जाकर बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है. 

नदी रानीचुआं से निकलने के बाद 474 किमी की दूरी तय करती है.  

यह नदी सीधे बंगाल की खाड़ी में गिरती है.