पीरियड्स में जिम जाना या योग करना सही या गलत? जानें

महिलाओं के मन में पीरियड्स के दौरान एक सवाल रहता है.

सवाल ये कि इस दौरान जिम या योग करें या न करें.

इस दौरान आप आराम से जिम और योग कर सकती हैं.

लेकिन आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.

आप जिम में 10 व 20 किलो की चीजें उठाने से बचें.

अधिक तोड़ने-मरोड़ने वाला योगासन ट्राई न करें.

सिर के बल उल्टा खड़े होने जैसी पोजीशन को ट्राई न करें.

इससे शरीर और यूट्रस पर भार पड़ता है.

गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. सबरीना ने ये जानकारी दी है.