रोबोट ने बना दी इंजीनियर की जोड़ी!

शादी और पार्टनर ढूंढने के लिए इंजीनियर ने ली AI की मदद.

चैटजीपीटी ने ली मालिक के लिए लड़की ढूंढने की ज़िम्मेदारी.

5000 लड़कियों में से ढूंढनी थी एक खास लड़की, जो दुल्हन बन सके.

एलेक्ज़ेंडर ज़दान नाम के रूसी लड़के ने सेट किया खास ट्रेंड.

23 साल के लड़के ने चैटजीपीटी को ट्रेनिंग देकर बताया कैसी लड़की चाहिए.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ने अपना काम बेहतरीन तरीके से किया.

न सिर्फ लड़की ढूंढने में मदद की बल्कि रिश्ते को लेकर सलाह भी दी.

डेटिंग ऐप्स पर ज्यादा वक्त न बर्बाद हो, इसलिए लड़के ने निकाला था तरीका.

दिलचस्प बात ये है कि इस प्रयोग से उसे अपने लिए लड़की मिल भी गई.

अपने जीवनसाथी के मिलने के बाद उसे सोशल मीडिया पर ये कहानी बताई.