नाइट विजन आंखों वाला अनोखा जीव

धरती पर एक से एक अनोखे जीव, जिनकी खूब‍ियां हैरान कर देती हैं.

लेकिन एक जीव ऐसा भी है जिसके पास रात में देखने वाला चश्मा है.

घुप अंधेरी रात में भी यह छोटे-छोटे कीड़ों को आसानी से देख लेता है.

टारसियर नाम का यह जीव बड़ी-बड़ी व चमकीली आंखों के लिए मशहूर.

आंखें इतनी बड़ी होती हैं क‍ि एक आंख इनके दिमाग के बराबर होती है.

टारसियर आंखों की पुतली को इंसानों की तरह घुमा नहीं सकते.

आंखों की बनावट ऐसी क‍ि इन्‍हें हर चीज एक ही रंग की नजर आती है.

इनकी आंखें रोशनी के हर आख‍िरी फोटोन को इकट्ठा कर लेती हैं.

इसील‍िए इन्‍हें रात के वक्‍त भी हर छोटी चीज आसानी से दिख जाती है.