सड़क से कितना दूर होना चाहिए घर? क्या है नियम

Arrow

अगर आपका घर हाईवे से बहुत नजदीक है तो यह नियम जरूर जान लीजिए.

अक्सर लोग सड़क से बहुत नजदीक घर खरीदना चाहते हैं.

परंतु, हाईवे से ज्यादा नजदीकी भी नुकसानदायक हो सकती है.

भूमि नियंत्रण नियम, 1964 में बारे में उल्लेख किया गया है.

कृषि क्षेत्र में किसी भी हाईवे से घर की दूरी 75 फीट होनी ही चाहिए.

शहरी इलाके में यह दूरी 60 फीट हो जाती है.

यह दूरी सड़क के सेंटर से मापी जाती है.

अगर नियमों का पालन नहीं होता तो मकान तोड़ा जा सकता है.

तो जब भी घर बनाएं तो इस नियम का ध्यान जरूर रखें.