धरती पर सैटेलाइट

को वापस क्यों नहीं लाया जाता?

Rohit Jha/Trending

सेटेलाइट की लॉन्चिंग तो आपने देखी होगी

भारतीय स्‍पेस एजेंसी इसरो अक्सर सेटेलाइट लॉन्‍च करती हैं

लेकिन क्‍या कभी आपने सुना क‍ि इन उपग्रहों को वापस लाया गया हो?

नासा के मुताबिक, पुराने उपग्रहों के साथ दो चीजें हो सकती हैं

जो सेटेलाइट धरती के ब‍िल्‍कुल करीब हैं...

...अगर उनका काम खत्‍म हो गया और ईंधन भी अंत‍िम चरण में है तो साइंटिस्‍ट इनकी गत‍ि को धीमा करते हैं. 

ताक‍ि यह कक्षा के बाहर आकर धरती की ओर ग‍िरे

वायुमंडल में इसकी गत‍ि इतनी तेज हो जाती है क‍ि घर्षण के कारण यह जलकर नष्‍ट हो जाता है

दूसरी स्‍थ‍ित‍ि ये है क‍ि अगर सेटेलाइट धरती की बाहरी कक्षा में है

तो उसे पृथ्‍वी से और भी दूर भेजा जाता है

ऐसे में ये अंतर‍िक्ष में विलीन हो जाते हैं

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें