मशहूर है यहां हलवा और पराठा...दीवाने हैं लोग

पुरानी दिल्ली के पकवानों के लोग दीवाने हैं.

जिनमे मीठे पकवान लोगों में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं.

इन्हीं में से एक है सिराज सलीम होटल का हलवा और पराठा. 

इस हलवे को बनाने के लिए सूजी, दूध, मक्खन और ड्राई फ्रूट लगता है. 

वहीं पराठे को बनाने के लिए मैदे का प्रयोग होता है. 

इस पराठे और हलवे को बनाने के लिए करीबन 2 से 3 घंटे लगते हैं. 

इस हलवे और परांठे की कीमत 200 रुपए किलो है. 

दुकान हफ्ते के सातों दिन खुली रहती है.

आप यहां पर पराठे और हलवे की 50 रुपए की प्लेट भी ले सकते हैं.