गांधी से भी भिड़ गए

पहली बार किसानों के हक में उठाई आवाज?

Rohit Jha/Trending

इन्होंने पहली बार किसानों के हक में उठाई थी आवाज, लिया था गांजी जी से पंगा

भारत में ‘किसान आंदोलन का जनक’ कहलाने वाले स्‍वामी सहजानंद सरस्‍वती है

स्‍वामी सहजानंद सरस्‍वती स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे

उनके कामों पर एक किताब है-गाजीपुर का गौरव बिंदु राजनीति में क्रांतिकारी सन्यासी स्वामी सहजानंद

किताब के मुताबिक-  5 दिसंबर 1920 को गांधी से उनकी मुलाकात हुई

फिर उनके विचारों से प्रभावित होकर राष्‍ट्रीय मुक्ति आंदोलन में जुट गए

वह 1925 तक गाजीपुर में सक्रिय रहे

उन्‍होंने 1932 में बिहार के बिहिटा में चीनी मिल खोलने में बड़ी भूमिका निभाई

इसके बाद उनके चीनी मिल मालिकों के साथ काफी संघर्ष हुआ

उन्हें खामोश करने के लिए आरके डालमिया ने खुद दोस्‍ती करने की कोशिश की

आरके डालमिया उनके आश्रम को दान देने लगे

डालमिया ने 10 हजार रुपये एकमुश्त और 200 रुपये हर महीने देने की पेशकश की

लेकिन, उनकी दौलत स्‍वामी सहजानंद को खरीद नहीं पाई

1950 में किसान आंदोलन जनक स्‍वामी सहजानंद का निधन हो गया

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें