1 लीटर डीजल में

क्या माइलेज देती है जेसीबी

Rohit Jha/Auto

जेसीबी जैसी मशीनों का माइलेज किलोमीटर में नहीं नापा जाता है

क्योंकि इनको दूरियां कवर करने के लिए नहीं डिजाइन किया जाता है

इसलिए इनका माइलेज घंटे के हिसाब से मापा जाता है

एक जेसीबी यदि एक घंटे तक स्टार्ट रहती है तो ये 5 से 7 लीटर डीजल की खपत कर लेती है

अगर इस पर लोड बढ़ाया जाता है तो ये खपत कई बार 10 लीटर तक भी पहुंच जाती है

जेसीबी का मेंटेनेंस भी ज्यादा होता है

जेसीबी के अलग अलग मॉडल की पावर उसके साइज के हिसाब से होती है

ये 50 हॉर्स पावर से लेकर 250 हॉर्स पावर तक उपलब्‍ध है

हालांकि इसके इंजन की कैपेसिटी 3.0 लीटर से लेकर 6.0 लीटर तक ही सामान्य तौर पर होती है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें