BP और पेशाब की बीमारी में कारगर है यह शहद

जामुन के बीजों का शहद बेहद फायदेमंद होता है.

सहजन के शहद का सेवन भी मधुमेह रोगी कर सकते हैं.

यह मधुमेह रोगियों के लिए भी बहुत उपयोगी होता है.

इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है.

यह उनके एंडोथेलियल फंक्शन में सुधार करता है.

यह रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रण में रखता है.

अत्यधिक प्यास और पेशाब आने को ठीक करता है.

जामुन शहद लीवर के लिए भी आदर्श ईंधन है.

मेडिसिनल प्लांट एक्सपर्ट शुभम श्रीवास्तव ने ये जानकारी दी है.