सीने में हो रही जलन तो हो जाएं सतर्क

सीने में जलन लगभग हर व्यक्ति को परेशान करती है. 

यह समस्या कुछ मिनट से लेकर कई घंटे तक चलती है.

इस समस्या को लोग मामूली सा समझकर दवाई खा लेते हैं.

छाती में होने वाली ये जलन गंभीर बीमारियों का संकेत है.

हार्टबर्न की समस्या कैंसर और हार्ट अटैक का वार्निंग साइन हो सकता है.

कई बार दिल में उठने वाले दर्द का असर कंधे और गर्दन तक जाता है. 

कोई भी दवाई लेने से पहले जांच अवश्य करवा लेनी चाहिए.

पेट की आंत में बहने वाला एसिड कई बार टिशू डैमेज कर देता है.

हर्निया और अल्सर जैसी बीमारी भी इस वजह से हो सकती है.