जामुन का कमाल, दूर होगा डायबिटीज का बवाल

जामुन एक कमाल का फल है लेकिन क्या आप इससे होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं 

जामुन स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बहुत हेल्दी भी होते हैं जानें इसके स्वास्थ्य लाभ

जामुन में विटामिन C और आयरन भरपूर मात्रा में होता है  जिससे हीमोग्लोबिन काउंट बेहतर होता है 

जामुन में मौजूद आयरन ब्लड प्यूरीफायर का काम करता है। शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ने से खून में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ती है 

जामुन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवोनॉयड्स त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाते है

अगर आप नियमित तौर पर जामुन खाते हैं तो शरीर में खून की कमी नहीं होती है

जामुन से डायबिटीज कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है और इसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है 

जिन लोगों को शुगर की बीमारी होती है उनके लिए जामुन रामबाण की तरह है 

मधुमेह पीड़ितों को आमतौर पर कम फल खाने की सलाह दी जाती है लेकिन जामुन खाने के फायदे हैं 

जामुन शुगर लेवल को कंट्रोल करता है और इंसुलिन सेंसिटिव होता है 

आप ब्लड शुगर और ग्लाइकोसुरिया को कम करने के लिए जामुन की छाल, बीज और पत्तियों के अर्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं

जामुन के बीजों से बने पाउडर को टाइप -2 मधुमेह, इंसुलिन लेने वाले और जो इंसुलिन नहीं लेते हैं, दोनों के लिए लाभदायक हो सकता है