ये पौधे है डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों में रामबाण

हर घर में तुलसी का पौधा देखने को मिलता है. 

इसके पत्तों के सेवन से मलेरिया, डेंगू, स्वाइन जैसी बीमारियां दूर होती हैं. 

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को लाभदायक पौधा माना है. 

बहार से आने वाली हानिकारक किरणों को ये रोकता है.  

एलोवेरा को चाकू से काटकर उसका जैल निकालें.  

इसे त्वचा पर लगाने से त्वचा की बीमारियां दूर होती है.

बरगद के पेड़ की जड़ और छाल बीमारियों को दूर करती है. 

पीपल का पेड़ ऑक्सीजन देने के साथ शरीर को तन्दुरस्त रखता है.  

सभी लोगों के लिए पीपल के पेड़ की छाल काफी उपयोगी है.