विधि अनुसार करें रथ सप्तमी पूजा और लाएं सुख समृद्धि घर में 

माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी मनाई जाती है. इस आरोग्य सप्तमी भी कहा जाता है

इस दिन को कश्यप ऋषि और अदिति के संयोग से भगवान सूर्य का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को सूर्य की जन्मतिथि भी कहा जाता है

इस वर्ष यह तिथि 15 फरवरी यानी कल सुबह 10 बजकर 12 मिनट से शुरू हो चुकी है और तिथि का समापन 16 फरवरी यानी आज सुबह 08.54 मिनट पर होगा

उदिया तिथि के चलते रथ सप्तमी 16 फरवरी यानी आज ही मनाई जा रही है

रथ सप्तमी पर स्नान के बाद साफ-सुथर वस्त्र धारण करें. सूर्य को जल अर्पित करें. घर के बाहर रंगोली बनाएं

 लाल पुष्प और शुद्ध मीठा अर्पित करें. गायत्री मंत्र का जाप करें. जाप के बाद जाप के बाद बर्तन और वस्त्र का दान करें

रथ सप्तमी पर उगते हुए सूर्य को या सूर्योदय के आधे घंटे के अंदर जल चढ़ाना श्रेष्ठ होता है. बेहतर होगा कि सादा जल अर्पित करें

जल अर्पित करते समय सूर्य देव की वंदना करें. इसके बाद भगवान सूर्य का ध्यान करें

अगर कुंडली में खराब सूर्य की दशा चल रही हो तो सूर्य को जल अर्पित करें. सुबह और शाम "ॐ आदित्याय नमः" का जप करें