मोटापे, डायबिटीज से मिलेगा छुटकारा...ये है पोषक तत्वों का खजाना

मोटापा होने की वजह से कई लोग परेशान रहते हैं. 

इससे राहत पाने के लिए लोग दवाइयों का सेवन करते हैं.  

वहीं मखाना में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं.  

दरभंगा के डॉ. मनोज कुमार ने इस पर जानकारी दी है. 

मिथिला के मखाने में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होता है. 

यह बांझपन की समस्या में औधषि का काम करता है.  

 इसके अलावा मोटापे की समस्या के लिए ये फायदेमंद है.  

मखाना अब कई प्रकार के फ्लेवर्स में भी मिलने लगे है.