सरकारी मदद से शुरू करें मुनाफे वाला ये बिजनेस

अगर आप बिजनेस के जरिए बंपर कमाई करना चाहते हैं तो गांव या शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं

सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका फायदा उठाकर आप भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं

ऐसे में ही हरियाणा सरकार ने गांव या शहरों के बेरोजगार युवाओं के लिए एक योजना चला रही है. जिसका नाम हर हित योजना है

इस योजना के जरिए मॉर्डन रिटेल स्टोर खोल सकते हैं. इसके जरिए घर बैठे कमाई कर सकते हैं

सरकार इन स्टोर्स को सभी सामानों की आपूर्ति करती है. इन्हें हर हित स्टोर्स कहा जाता है

स्टोर चलाने वाले मालिक को ऑनलाइन सामान का ऑर्डर करना है आपको स्टोर पर सामान पहुंच जाएगा

इस बिजनेस को कम से कम 5 लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं. यहां सरकार की ओर सभी तरह का सामान दिया जाता है 

 हर हित स्टोर पर पशुओं का चारा जैसे, फीड, खल और चूरी आदि भी बेची जा सकती है

हर हित स्टोर पर कंपनियों के ब्यूटी प्रोडक्ट भी मिलते हैं. खास बात यह है कि इन्हें खरीदने के स्टोर मालिक को कंपनियों के डीर्ल्स के पास जाने की जरूरत नहीं है

गांव की जरूरत की हर चीज गांव में ही मिले. इस मकसद से स्टोर खोले जा रहे हैं, हरियाणा में फिलहाल 2000 से ज्यादा हर हित स्टोर चल रहे हैं

हर हित स्टोर में बेची जानी वाले सामान पर कम से कम 10% मार्जिन मिलता है. जिससे स्टोर मालिक हर महीने बंपर कमाई कर सकते हैं