कैसे डीजल का पौधा बना सकता है आपको अमीर?

डीजल के पौधे को जेट्रोफा या रतनजोत कहा जाता है.

यह एक नकदी फसल है जिसकी लोकप्रियता बढ़ रही है.

इससे किसान बायोडीजल प्राप्त करते हैं.

Circled Dot

इसे बंजर भूमि में लगाकर 4-6 महीने इसकी देखभाल करनी होती है.

Circled Dot

यह पौधा 1 बार लगाए जाने के बाद 5 साल तक बीज देता है.

इनसे 25-30 फीसदी तक तेल निकाला जाता है.

हालांकि, इससे निकले तेल को प्रोसेसिंग के बाद ही डीजल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

सरकार यह 12 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदती है.

बाजार में इसे 2500 रुपये क्विंटल तक बेचा जा सकता है.