इस शेयर ने लोगों को बनाया करोड़पति

पेस्टिसाईड्स बनाने वाली इस कंपनी के शेयर 2023 में अब तक करीब 32 फीसदी टूटे हैं

इसके शेयरों की तेजी ने महज पांच साल में 41 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है 

इस महीने अब तक यह 13 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है

BSE पर यह 0.78% की तेजी के साथ 1046.85 रुपए के भाव (Best Agrolife Share Price)के भाव पर ट्रेंड हो रहा है

बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयर 22 जून 2018 को महज 4.20 रुपये में मिल रहे थे अब यह 1046.85 रुपये के भाव में मिल रहा है

41 हजार रुपये के निवेश पर पांच साल में ही निवेशक को करोड़पति बना दिया हैं 5 साल में इसके शेयर 24825 फीसदी ऊपर चढ़े हैं

पिछले एक साल में शेयर के चाल की बात करे तो पिछले साल 1 जुलाई 2022 को यह एक साल के  निचले स्तर 798.60 रुपये पर था

इसके बाद 5 महीने में ही 122% उछलकर एक साल के हाई 1774.45 रुपए पर पंहुच गया है

हालांकि शेयरों की यह तेजी यही थम गई और इस हाई से फिलहाल यह 41% डिस्काउंट पर है