घर पर कपड़ों को इन आसान टिप्स से करें ड्राई क्लीन

कुछ कपड़ों को ड्राई क्लीन करवाना जरूरी होता है.

मार्केट से ड्राई क्लीन करवाना काफी महंगा पड़ता है.

कुछ टिप्स अपनाकर कपड़ों को घर में क्लीन कर सकते हैं.

कलर, वाइट कपड़ों को अलग रखें, फैब्रिक देखकर डिटर्जेंट चुनें.

वैलेंटाइन डे 2024: एक दिन नहीं, सातों दिन धूम से मनाएं वैलेंटाइन वीक, जानें किस दिन क्या फेस्टिवल

दौड़ेते-दौड़ते अमेरिका पहुंच जाएं, फिर भी पेट की चर्बी नहीं होगी कम, अगर नहीं सुधारेंगे ये 5 गलतियां

Surya Grahan 2024: भारत में इस साल नहीं दिखाई देगा एक भी सूर्य ग्रहण, क्या सूतक काल होगा मान्य? ज्योतिषाचार्य से जानें

दाग हटाने के लिए टैल्कम पाउडर कपड़े पर डालें, 30 मिनट बाद हटाएं.

गुनगुना पानी, शैंपू, सिरका, नमक व कंडीशनर मिलाएं, कपड़े इसमें डालें.

दस मिनट बाद कपड़ों को रब करें और साफ पानी से धो लें.

कपड़ों को हवा में सूखने के लिए टांगें, धूप न दिखाएं.

कपड़ों को रस्सी या तार पर नहीं, हैंगर में टांग कर सुखाएं.