बुरी नजर से बचाते हैं 4 सरल अचूक उपाय

छोटे बच्चों की नटखट हरकतें सभी का मन मोह लेती हैं.

इस वजह से बच्चों को कई बार जल्दी नजर लग जाती है.

नजर लगने के कारण बच्चे बीमार होने लगते हैं.

पं. हितेंद्र शर्मा के अनुसार, नजर लगने से बच्चे ठीक से खाते नहीं.

वैलेंटाइन डे 2024: एक दिन नहीं, सातों दिन धूम से मनाएं वैलेंटाइन वीक, जानें किस दिन क्या फेस्टिवल

दौड़ेते-दौड़ते अमेरिका पहुंच जाएं, फिर भी पेट की चर्बी नहीं होगी कम, अगर नहीं सुधारेंगे ये 5 गलतियां

Surya Grahan 2024: भारत में इस साल नहीं दिखाई देगा एक भी सूर्य ग्रहण, क्या सूतक काल होगा मान्य? ज्योतिषाचार्य से जानें

बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए काला धागा बांधें.

शनिवार को हनुमान जी के कंधे से सिंदूर लेकर बच्चे के माथे पर लगाएं.

1 लोटा पानी सिर से पैर तक 7 बार वारें, इस पानी को गमले में डाल दें.

7 लाल मिर्च बच्चे के ऊपर से 3 बार वारें, इसे जलती हुई आग में डालें.

इन उपायों से बच्चे या बड़े किसी की भी नजर उतारी जा सकती है.