बेहद शुभ है शमी का पौधा, घर में रखने से दरिद्रता होगी दूर
हिंदू धर्म में
प्रकृति
को भी भगवान का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि कुछ पेड़-पौधे में देवताओं का वास होता है
यही कारण है कि पीपल से लेकर तुलसी और शमी की पूजा होती है
आइए, जानते हैं कि शमी के पेड़ में किस देवी-देवता का वास होता है
वास्तु की मानें, तो शमी के पेड़ में भोलेनाथ का वास माना गया है. इसी वजह से शमी के पेड़ और शिव जी की पूजा समान मानी जाती है
शिव जी शनिदेव के गुरु हैं. ऐसे में शमी के पेड़ की पूजा से शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता है
भोलेनाथ गणपति जी के पिता हैं. ऐसे में शमी पेड़ की पूजा से गणपति जी की कृपा प्राप्त हो सकती है
शमी का पेड़ शनिवार या विजयादशमी के दिन घर में लगा सकते हैं ये दिन काफी शुभ माना जाता है
शमी के पेड़ को घर की पूर्व-उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. यह दिशा वास्तु सम्मत मानी जाती है
शमी के पौधे की पूजा करने से शनिदोष का प्रभाव कम हो जाता है. इससे निगेटिविटी भी काफी हद तक दूर हो जाती है
शमी के पत्तों
को शिवलिंग पर अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सारी इच्छाएं पूरी करते हैं