कमाल का है ये जूस, बढ़ाता है चेहरे की खूबसूरती

कांजी काली गाजर और चुकंदर से मिलकर बना एक ड्रिंक है जिसमें ढेर सारे स्वास्थ्य लाभ के अलावा कई ब्यूटी बेनिफिट्स हैं

कांजी एक Prebiotic Drink है जिसे सालों से लोग इसके गुणकारी और सेहतमंद कारणों की वजह से पीते रहे हैं

काली गाजर कांजी का Main Ingredients है. काली गाजर का काला रंग उसमें मौजूद Anthocyanins की वजह से होता है जो कि एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है

कांजी में काली गाजर के साथ चुकंदर भी होता है जो कि विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है

यह ड्रिंक त्वचा के Free Radicals को कम करके झुर्रियों से राहत दिलाता है और स्किन की Flexibility बनाए रखता है

Signs Of Aging

कांजी में बीटालेन होता है जो त्वचा में Blood Flow को बढ़ाता है जिसके चलते स्किन को बेहतर कॉम्पलेक्शन मिलता है

Corrects Complexion

कांजी में इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो Acne और सूजन कम करके हेल्दी स्किन प्रमोट करती है

Acne Reduces

इसमें बीटा कैरोटीन होता है जो स्किन को नम रखने के लिए जाना जाता है, जिससे स्किन अंदर से नम रहती है

Skin Moisture

अगर आप इस ड्रिंक के आइस क्यूब जमाकर उसे स्किन पर अप्लाई करते हैं तो कोलेजन बूस्ट करने में हेल्प मिलती है

Collagen Boost

 इस ड्रिंक को पीने से नए सेल्स बनते हैं और जवां त्वचा बनाए रखने में मदद मिलती है

Young skin

यहां बताए गए सुझाव सभी  लोगों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं. इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं