शहद में मिलाकर लगाए ये चीजें, खिल उठेगा चेहरा

चेहरे से जिद्दी झाईयों को हटाने के लिए शहद और मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करें.

शहद, मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट के बाद अपने चेहरे को साफ करें.

सप्ताह में 2 बार इसे लगाने से काफी लाभ मिल सकता है.

शहद और कच्चे दूध का मिश्रण भी झाईयों को हटाने में काफी असरदार हो सकता है.

शहद और केला स्किन की झाईयों को हटा सकता है.

टमाटर का रस स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है.

आप 1 चम्मच शहद में थोड़ा सा टमाटर का रस मिक्स कर लें.

इससे जिद्दी झाईयों को हटाने में मदद मिल सकती है.

शहद और चदन के मिश्रण के इस्तेमाल से भी झाईयों को हटाने में काफी हद तक मदद मिल सकती है.