इस मिठाई से लाखों कमा रहा है युवक

बताशा नाम से तो आप सभी वाकिफ होंगे. 

यह मिठाई मंदिरों के आसपास पूजा-पाठ की दुकान में मिल जाती है. 

बेगूसराय के एक युवक ने बताशा बनाने की फैक्ट्री ही लगा ली है. 

इससे वह महीने का डेढ़ लाख रुपए तक कमा लेता है.

बताशा की जरूरत लगभग हर धार्मिक कार्यों में होती है.

यहाँ प्रतिदिन लगभग 8 से 10 क्विंटल तक बताशा बनाया जाता है.

 इस काम के लिए उसने 10 स्टाफ भी बहाल कर रखा है.

बाजार में 10, 20 और 30 रुपए के पैकेट में उपलब्ध कराता है.

रोजाना के खर्चे काटकर 5000 की कमाई हो जाती है.