औषधि से कम नहीं भांग...इन बीमारियों में है कारगर

लोगों के बीच यह धारणा है कि भांग एक नशीली चीज है.

लेकिन यह औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है.

वैसे तो भांग हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है,

लेकिन सही मात्रा में इस्तेमाल, किसी वरदान से कम नहीं.

इसकी पत्तियों को खाली पेट चबाने से पाचन सही हो सकता है.

इसकी पत्तियों का लेप पुराने से पुराना घाव भी ठीक कर देता है.

उचित मात्रा में सेवन किया जाए तो इससे मन खुश रहता है.

खांसी की बीमारी और अनिद्रा को भी दूर करती है.

इसका सेवन हमेशा चिकित्सक के परामर्श पर ही करना चाहिए.

यूनानी डॉ. खालिद ने यह जानकारी दी है.