ये है देश का सबसे बड़ा कद्दू! 

उत्तर प्रदेश में देश का सबसे बड़ा कद्दू उगता है.

गोरखपुर में उगने वाले इस कद्दू को काशीफल कहते हैं. 

इस अनोखे कद्दू की खासियत है कि इसके कई रंग होते हैं.

यह कद्दू नारंगी, काले और हरे रंगों में उगता है.

इसके आकार भी कई तरह के होते हैं जैसे गोल और लंबा.

इस कद्दू का वजन भी 18 से 20 किलो होता है. 

इस कद्दू को उगाने वाले किसान गोरखपुर के रामप्रीत मौर्य है.

डंकल प्रजाति का बीज ऐसे कद्दू को उगाने में मदद करता है. 

इसकी कीमत 25 से लेकर 30 रुपए किलो तक होती है.