CJI चंद्रचूड़ को छुट्टियों के मामले में

देनी पड़ी सफाई?

Rohit Jha/News

CJI चंद्रचूड़ को छुट्टियों के मामले में देनी पड़ी सफाई? जानिए पूरा मामला

भारत में जजों की छुट्टियों पर लंबे वक्त से बहस चलती आ रही है

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने जजों की छुट्टियों और आलोचना पर अपना पक्ष रखा

CJI ने कहा कि लोग अक्सर कहते हैं कि इनको बहुत ज्यादा छुट्टियां मिलती हैं

लेकिन लोग यह नहीं समझते कि जज सप्ताह में सातों दिन काम करते हैं

डिस्ट्रिक्ट जज तो शनिवार-रविवार को भी काम करते हैं

जजों के पास सिर्फ केसेज की सुनवाई और फैसला सुनाने का काम ही नहीं है

बल्कि तमाम प्रशासनिक काम भी होते हैं

सुप्रीम कोर्ट साल में 193 दिन काम करता है

सुप्रीम कोर्ट के कैलेंडर पर नजर डालें तो पूरे साल में मोटे तौर पर तीन बार छुट्टियां होती हैं

सबसे बड़ी छुट्टी गर्मी है, जिसे समर वैकेशन कहते हैं और यह 7 हफ्ते की होती

समर वैकेशन मई के आखिर से जुलाई के प्रथम सप्ताह तक होती है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें